Aug 16, 2023, 12:55 PM IST

बीमार जैद को छोड़ सजने संवरने में बिजी हुईं Armaan Malik की दोनों बीवियां, हो गईं ट्रोल

DNA WEB DESK

 दो पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक के 4 महीने के बेटे जैद की तबीयत काफी दिनों से खराब है. 

 जैद अरमान मलिक और उनकी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक का पहला बच्चा है. 

बीते दिनों जैद को आंतों में इन्फेक्शन हो गया था जिसके बाद उसका ऑपरेशन कराया गया.

वहीं अब नए व्लॉग में पायल और कृतिका बीमार बेटे को छोड़कर सजती संवरती नजर आईं. 

इस नए व्लॉग में पायल आईलैश एक्सटेंशन के साथ नेल पेंट कराती नजर आईं. 

वहीं कृतिका जिनका बेटा जैद बीमार है वो भी पायल की तरह आईलैश एक्सटेंशन और नेल पेंट कराती दिखीं. 

दोनों के सजने संवरने को लेकर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा 'जैद थोड़ा ठीक होता है और ये मस्ती शुरू कर देते हैं. हम यहां जैद के लिए दुआ करते थकते नहीं.'

अरमान और उनके परिवाल ने हाल ही में घर में एक पूजा भी कराई जिससे उनके घर पर आई सभी मुसीबतें खत्म हो जाएं.