Aug 11, 2023, 06:59 PM IST
Armaan Malik नहीं देख पा रहे बेटे की ऐसी हालत, बताते हुए आखों में आए आंसू
Utkarsha Srivastava
अरमान मलिक और कृतिका के बेटे जैद की तबीयत बिगड़ती जा रही है.
जैद का हाल ही में अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है, जिसमें नन्हे से बच्चे को पेट पर टांके आए हैं.
ऑपरेशन के बाद से जैद की तबीयत ठीक नहीं है.
अरमान मलिक ने अपने लेटस्ट व्लॉग में बताया कि जैद शायद टांके में दर्द की वजह से रोए जा रहा है.
अरमान, पायल और कृतिका लाख कोशिशें करते रहे लेकिन जैद शांत नहीं हो रहा था.
हालत बिगड़ने के बाद जैद को अस्पताल ले जाया गया.
रास्ते में जैद की हालत बताते हुए अरमान की आंखों में आंसू आ गए.
हालांकि, अस्पताल ले जाने के बाद जैद की तबीयत कुछ ठीक हो गई.
Next:
Armaan Malik के बेटे की तबीयत फिर बिगड़ी, नन्हे जैद की हालत पर रो पड़े देखने वाले
Click To More..