Feb 21, 2024, 03:59 PM IST

बाबर की बहन से अनारकली तक, ये थीं मुगल काल की ये 4 दमदार औरतें

Utkarsha Srivastava

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द एंपायर' में बाबर को गद्दी तक पहुंचाने में उनकी बहन 'खानज़ादा बेगम' का रोल बखूबी दिखाया गया था. शैबानी खान के जुल्मों को सहकर भी खानज़ादा ने अपने भाई की मदद की थी.

'खानज़ादा बेगम' का रोल एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने निभाया था. 'खानज़ादा बेगम' आखिरी में अपने जुल्म ढाने वाले पति को धोखा देकर अपने भाई को ताज पहना देती हैं.

'द एंपायर' सीरीज में ही बाबर की दादी का रोल भी काफी दमदार था. जो बार-बार अपनी ताज पहनने वाली किस्मत पर शक करने वाले बाबर को हिम्मत देती थीं. ये रोल एक्ट्रेस शबाना आजमी ने किया था.

वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में बिगड़े हुए सलीम को अनारकली ने मोहब्बत सिखाई थी लेकिन उनके पिता बाबर इसके खिलाफ थे. सीरीज में दिखाया गया कि किस तरह अनारकली की हिम्मत के आगे ताकतवर मुगल भी झुक गए थे.

'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में अनारकली का रोल एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी ने निभाया था और उन्हें इसके हर सीन के लिए तारीफें मिली थीं.

ऋतिक रोशन की फिल्म 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय ने जोधा का रोल निभाया था, जिन्होंने अपने मुगल खानदान के रीति-रिवाजों को बदल कर रख दिया था. ये रोल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने निभाया था.

1960 में आई फिल्म 'मुग्ल-ए-आजम' में भी अनारकली की कुर्बानी दिखाई गई थी. जिसे बाबर ने बेटे सलीम से दूर करने के लिए दीवार में चुनवा दिया था. अनारकली का ये ऐतिहासिक किरदार एक्ट्रेस मधुबाला ने निभाया था.

'मुग्ल-ए-आजम' में 'बहार' एक और महिला का दमदार किरदार दिखाया गया था. जिसने सलीम के सामने अनारकली को एक कव्वाली में चुनौती दी थी और जीत गई थी.