Apr 11, 2025, 11:30 PM IST

Bollywood की ये 8 जीजा-साली की जोड़ियां है फेमस

Saubhagya Gupta

रणबीर कपूर और शाहीन भट्ट जीजा-साली है. रणबीर और शाहीन के बीच अच्छी बान्डिंग है.

शक्ति कपूर दिग्गज एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के जीजा हैं. शक्ति ने पद्मिनी की बड़ी बहन शिवानी से शादी की थी.

काजोल की बहन तनीषा अपने जीजू अजय को प्यार से 'जय' बुलाती हैं. दोनों एक दूसरे को काफी मानते हैं.

करिश्म कपूर अपनी छोटी बहन करीना से काफी क्लोज हैं. वो बेबो के पति सैफ से भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

कटरीना कैफ की बहन इसाबेल हर लगभग हर त्योहार जीजा विक्की कौशल और उनके परिवार के साथ मनाती हैं.

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी जीजा राज कुंद्रा से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

शिल्पा शिरोडकर के जीजा साउथ सुपरस्टार महेश बाबू हैं. महेश ने उनकी बहन नम्रता से शादी की थी.