Jan 2, 2025, 02:46 PM IST

दुल्हा बने Armaan Malik, गर्लफ्रेंड Aashna Shroff संग रचाई शादी

Saubhagya Gupta

मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी मंगेतर आशना श्रॉफ संग शादी कर ली है.

29 साल के अरमान ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में आशना संग सात फेरे लिए.

अरमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन पीच रंग के आउटफिट पहने हुए नजर आए.

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.

आशना ने हैवी कढ़ाई से सजे चमकीले ऑरेंज लहंगे को पहना था, जिसके साथ गोल्डन कलर के डिटेलिंग वाला मैचिंग दुपट्टा था.

आशना और अरमान दोनों 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फिर अगस्त 2023 में अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाया था.

फिर अगस्त 2023 में अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाया था.