Apr 7, 2024, 11:43 AM IST

इन 5 सीक्वल फिल्मों को बनाने में लगा 10 साल से ज्यादा का वक्त, कुछ को लेकर अभी तक नहीं कोई अपडेट

Jyoti Verma

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके सीक्वल बने हैं. जिसमें धूम, गोलमाल, कृष जैसी फिल्में हैं. 

हालांकि कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिनके सीक्वल बहुत जल्द फैंस को देखने को मिले हैं.

वहीं, कुछ ऐसी सीक्वल फिल्में भी हैं, जिन्हें बनाने में 10 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा है. आइये जानते हैं इस बारे में.

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर हेरा फेरी 4 को लेकर काम जारी है. वहीं, इसका तीसरा पार्ट साल 2005 में आया था. 

ऋतिक रोशन की हिट फिल्म क्रिश 3 साल 2013 में आई थी और इसके चौथे पार्ट को लेकर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है.जबकि तीसरे पार्ट को रिलीज हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. 

सनी देओल की हिट फिल्म घायल 1990 में आई थी. वहीं इसका सीक्वल पार्ट घायल वंस अगेन साल 2016 में आया था, जो कि फ्लॉप रहा था. 

गदर 2 साल 2023 में आई थी और यह सुपरहिट रही थी. वहीं, इसका पहला पार्ट गदर एक प्रेम कथा 2001 में आई थी. गदर 2 को बनाने में 22 साल लगे थे. 

बोनी कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनी नो एंट्री 2005 में आई थी. वहीं, इसका दूसरा पार्ट 20 साल बाद आ रहा है, जिसमें दिलजीत दोसांझ, अर्जुन कपूर और वरुण धवन नजर आएंगे.