Aug 9, 2024, 02:41 PM IST

Olympic पर बनीं है बॉलीवुड की ये इंस्पायरिंग फिल्में, दिखाती हैं खिलाड़ियों का रियल स्ट्रगल

Jyoti Verma

पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म होने को है और अभी तक भारत ने अपने नाम कई मेडल्स कर लिए हैं.

सभी जानते हैं कि फिल्म दंगल महावीर फोगाट की चार बेटियों के बारे में है, जो कि कुश्ती में माहिर होती हैं, लेकिन उनके छोटे भाई की बेटी विनेश फोगाट और प्रियंका फोगाट भी इस ओलंपिक में चर्चा में रही हैं. 

हालांकि विनेश फोगाट भारत के लिए मेडल लाने से चूक गई हैं, लेकिन उन्होंने देश का मान इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ाया है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक में मेडल अपने नाम किए हैं और इन खिलाड़ियों पर बॉलीवुड में फिल्में भी बनीं है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में. 

साल 2018 की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड की कहानी हॉकी प्लेयर किशन लाल के बारे में है. फिल्म में हॉकी टीम के गोल्ड जीतने की कहानी को दिखाया गया है. 

साल 2013 की फिल्म भाग मिल्खा भाग भारत के एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक है, जिन्होंने तीन बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था. 

साल 2021 में आई फिल्म साइना ओलंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक है. साइना ने 2012 में ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 

सुल्तान एक इमेजनरी फिल्म है, लेकिन इसमें भी ओलंपिक के बारे में दिखाया गया है. इस फिल्म में सलमान खान एक कुश्ती खिलाड़ी के तौर पर नजर आए हैं, जो भारत के लिए गोल्ड जीतते हैं.

साल 2018 में आई फिल्म सूरमा भारतीय हॉकी के प्लेयर संदीप सिंह के बारे में है, जिन्होंने अपनी टीम को ओलंपिक में क्वालीफाई करवाया था. जो पैरालाइज होने के बाद एक बार फिर से अपनी लाइफ को शुरू करते हैं और हॉकी में कमबैक करते हैं. 

फिल्म मैरी कॉम इंडियन बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक है, जिन्होंने पहली बार ओलंपिक में क्वालीफाई किया था और अपने नाम ब्रांज मेडल किया था.