Apr 12, 2025, 12:49 PM IST
हूबहू एक दूसरे की कॉपी लगते हैं बॉलीवुड के ये भाई बहन
Jyoti Verma
कैटरीना कैफ और उनकी बहन इसाबेल कैफ लगभग एक जैसी दिखती हैं. दोनों की आंखें समान है और उनकी स्माइल और चेहरे की बनावट भी लगभग एक जैसी है.
अमृता राव और उनकी बहन प्रीतिका राव का चेहरा लगभग एक जैसा है. दोनों की स्माइल से लेकर चेहरे की बनावट तक काफी समानता है.
आमिर खान और फैजल खान की की आंखें और चेहरे का स्ट्रक्चर लगभग एक जैसा है.
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी में काफी समानता है. खास तौर से दोनों के नैन नक्श, स्माइल और चेहरे की बनावट काफी समान है.
आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के चेहरे की संरचना, मुस्कान लगभग एक जैसी है.
भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर के चेहरे की लगभग एक जैसे हैं, दोनों की आंखों से लेकर स्माइल और चेहरे की बनावट एक जैसी है.
अनिल कपूर और संजय कपूर के चेहरे का स्ट्रक्चर भी लगभग एक जैसा है.
Next:
2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर थी ये फिल्म, 150 करोड़ बजट में कमाए सिर्फ 18 करोड़
Click To More..