May 10, 2025, 02:48 PM IST

China-Kargil War तक, भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं ये एक्टर्स

Jyoti Verma

नाना पाटेकर ने साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर चुने गए थे और वह क्विक एक्शन टीम का हिस्सा थे.

एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल एक्टिंग से पहले वो 1989 में भारतीय सेना में शामिल हुए और 2002 में मेजर के पद पर चुने गए थे. कोविड के दौरान एक्टर का निधन हो गया.

अच्युत पोतदार को आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के लिए जाना जाता है. वह भारतीय सेना अधिकारी के तौर पर देश की सेवा की.

गुफी पेंटल, को 'महाभारत' के 'शकुनि मामा' के रूप में जानते हैं. गुफी पेंटल ने 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान भी देश की सेवा की थी. 

एक्टर रहमान ने भी देश की सेवा की है. वो इंडियन एयर फोर्स में पायलट थे.

'महाभारत' के भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती भी आर्मी का हिस्सा रहे. वह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का हिस्सा थे. इसमें वह डिप्टी कमांडेंट थे.

आनंद बक्शी जो कि सबसे सफल गीतकारों में से एक थे, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने से पहले, उन्होंने भारतीय नौसेना के लिए काम किया. 

रुद्राशीष मजूमदार जो कि 'छिछोरे', 'हवा सिंह', 'मिसेज अंडरकवर' समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने भारतीय सेना के साथ भी 7 साल काम किया और उसके बाद रिटायरमेंट ले लिया.