Oct 14, 2023, 11:20 AM IST

रियल लाइफ अंडरवर्ल्ड डॉन पर बनी ये 8 फिल्में, आखिरी वाली है सबसे खतरनाक

Jyoti Verma

अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी मुंबई के फेमस गैंगस्टर अरुण गवली पर बनी है.  इस फिल्म में दगड़ी चॉल से राजनीति तक का अरुण गवली का पूरा सफर दिखाया गया है. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी.

हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई की कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर बनी है. इस फिल्म में श्रद्धा ने हसीना का रोल निभाया है. बताया जाता है कि दाऊद की बहन हसीना ही उसका सारा बिजनेस संभाला करती थी. 

शाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान स्टारर फिल्म रईस भी रियल लाइफ डॉन पर बनी है. ये फिल्म गुजरात के गैंगस्टर अब्दुल लतीफ पर बनी है. फिल्म में लतीफ के द्वारा अवैध शराब के बिजनेस को दिखाया गया था.  साल 1997 में पुलिस के द्वारा अब्दुल का एनकाउंटर कर दिया गया था. 

साल 2010 में रिलीज अजय देवगन की फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई भी अंडरवर्ल्ड के डॉन पर बनी कहानी है. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में है. 

शूटआउट एट वडाला साल 20213 में आई संजय गुप्ता की फिल्म देश के पहले एनकाउंटर पर बनी है. फिल्म में जॉन अब्राहम है और फिल्म में मान्या सुर्वे का डॉ अंबेडकर कॉलेज के बाहर एनकाउंटर दिखाया गया है जो कि असल में साल 1982 में हुआ था.

साल 2013 में मिलन लथूरिया की फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा भी रियल लाइफ डॉन पर बनी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार दाऊद इब्राहिम के रोल में दिखे हैं.

साल 1999 में हुई लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स पर घटना के आधार पर बनी फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला बनी है. यह फिल्म गैंगस्टर माया डोलास को लेकर बनाई गई है, जो लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में छिपा बैठा था. फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी.

गॉड मदर साल 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शबाना आजमी लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा की भूमिका में नजर आई हैं. यह कहानी संतोकबेन जडेजा पर बनी है. जिनसे पूरा गुजरात कांपता था. इस फिल्म को 6 नेशनल अवॉर्ड मिले थे.