Jan 6, 2025, 04:26 PM IST

कोबरा या नागिनों की दुनिया में है दिलचस्पी तो देख डालिए ये 8 फिल्में

Jyoti Verma

साल 1954 की फिल्म नागिन बॉलीवुड की पहली फिल्म थी, जो कि इच्छाधारी नाग नागिन पर बनी थी. इस फिल्म में वैजयंती माला और प्रदीप कुमार नजर आए थे. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. 

1976 में एक और नागिन नाम की फिल्म बनी थी. जिसमें सुनील दत्त, फिरोज खान, विनोद मेहरा, जितेंद्र, रेखा, मुमताज, रीना रॉय जैसे कई कलाकार नजर आए थे. 

नगीना फिल्म में श्रीदेवी ने नागिन का रोल किया था और दर्शकों को यह काफी पसंद आई थी. इसमें ऋषि कपूर और अमरीश पुरी भी अहम रोल में दिखे थे. 

श्रीदेवी साल 1989 की फिल्म निगाहे में भी नागिन के रोल में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल थे. यह नगीना फिल्म का सीक्वल था. 

साल 1989 में एक और फिल्म रिलीज हुई थी और वो थी नाग नागिन. इसमें मंदाकिनी और राजीव कपूर नजर आए थे. 

नाचे नागिन गली गली साल 1989 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री और एक्टर नितीश भारद्वाज नजर आए थे. 

1990 की फिल्म शेषनाग में एक इच्छाधारी नाग की कहानी देखने को मिली है. इस फिल्म में जितेंद्र अहम रोल में थे. 

लिस्ट में आखिरी मूवी जानी दुश्मन है, जो कि 2002 में आई थी. इस मूवी में कई एक्टर्स नजर आए थे और अरमान कोहली ने नाग का रोल निभाया था और मनीषा कोइराला ने नागिन का.