Oct 14, 2023, 01:47 PM IST

इन 8 स्टार्स का ब्रेकअप रहा सबसे ज्यादा विवादित

Jyoti Verma

सलमान खान और ऐश्वर्या राय साल 2002 में अलग हो गए थे. यहां तक ब्रेकअप के बाद भी सलमान ऐश्वर्या के सेट पर पहुंच कर हंगामा कर चुके हैं, जिसके कारण उनके हाथ से फिल्म भी जा चुकी है. 

सलमान के साथ अलग होने के बाद ऐश्वर्या का नाम विवेक संग जुड़ा था. हालांकि एक्ट्रेस ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया और विवेक हमेशा अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बोलते रहे थे. वहीं, विवेक ने सलमान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था और बाद में विवेक का पूरा करियर बर्बाद हो गया था. उसके बाद ऐश्वर्या विवेक से अलग हो गई थी.

करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम का ब्रेकअप हो गया था. वहीं, एक्ट्रेस ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कोई भी ब्रेक-अप अच्छा ब्रेक-अप नहीं होता है, समय सब कुछ ठीक कर देता है, जिसमें टूटी हुई दोस्ती भी शामिल है. लेकिन धोखा, बेवफाई और धोखे को आम तौर पर माफ करना मुश्किल होता है.

कभी भी दूसरों को दोष नहीं देना चाहिए. दूसरों को दोष देना बंद करेंगे तो हम अपने को पहचान पाएंगे.

6 साल तक डेट करने के बाद रणबीर कटरीना अलग हो गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर की मां नीतू कटरीना को पसंद नहीं करती थी. 

साल 2014 में प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके साथ छेड़छाड़ करने और डराने धमकाने का आरोप लगाया था.एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज करवाई थी और कुछ फोटोज सौंपी थी, जिसमें उनके दाहिने बांह पर चोट के निशान थे. 

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का विवादित रिश्ता भी लाइमलाइट में रहा था. कंगना ने उनपर आरोप लगाए थे कि ऋतिक ने उनसे शादी का वादा किया था. 

वहीं, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही है. हालांकि टाडा से नाम जुड़ने के कारण माधुरी ने संजय संग दूरिया बना ली थीं. वहीं, दोनों का रिश्ता उसके बाद काफी विवादों में रहा था.