May 3, 2025, 04:20 PM IST

शूटिंग के बाद भी रिलीज नहीं हुई ये फिल्में, अमिताभ-संजय की मूवी भी हैं शामिल

Jyoti Verma

शूजित सरकार की निर्देशित और अमिताभ बच्चन की अभिनीत फिल्म शूबाइट एक शख्स के बारे में है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद प्रोडक्शन हाउस यूटीवी और परसेप्ट पिक्चर कंपनी के बीच कानूनी विवाद के कारण यह रिलीज नहीं हो पाई. 

शेखर कपूर की निर्देशित और आमिर खान और रवीना टंडन अभिनीत टाइम मशीन एक टाइम ट्रेवल फिल्म थी.  फाइनेंशियल मुश्किलों के कारण फिल्म का निर्माण बीच में ही रोक दिया गया, जिससे यह ना तो तैयार हो पाई और ना ही रिलीज हुई.

अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म, चकदा एक्सप्रेस, मूल रूप से भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन के बारे में है. हालांकि शूटिंग पूरी होने के बावजूद, फिल्म को बार-बार देरी का सामना करना पड़ा और अभी तक इसकी ऑफिशियल रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है.

मुन्ना भाई एमबीबीएस की सफलता के बाद, मुन्ना भाई चले अमेरिका नाम की इस किस्त की घोषणा की गई, जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी फिर से नजर आने वाले थे. लेकिन संजय दत्त के कानूनी मुद्दों और कहानी में कई बदलावों के कारण प्रोजेक्ट को रोक दिया गया. 

 मुकुल आनंद की निर्देशित फिल्म दस में सलमान खान, संजय दत्त, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी नजर आने वाली थी. लेकिन डायरेक्टर मुकुल आनंद की अचानक मौत के कारण फिल्म का निर्माण बीच में ही रोक दिया गया था. जिससे यह कभी पूरी नहीं हुई और न ही रिलीज हुई।.

डायरेक्टर टी रामाराव की साल 1984 की फिल्म खबरदार में अमिताभ और कमल हासन नजर आने वाले थे. लेकिन शूटिंग पूरी होने के बाद भी यह रिलीज नहीं हो पाई.

2011 की साई कबीर की डायरेक्शन फिल्म केमिस्ट्री में सोहा अली खान और श्रेयस तलपड़े नजर आने वाले थे. लेकिन कई मुश्किलों के चलते यह रिलीज नहीं हो पाई.

1998 की मूवी जमानत में अमिताभ बच्चन, करिश्मा कपूर और अरशद वारसी थे. लेकिन फिल्म पूरी होने के बाद डायरेक्टर एस रामानाथन का निधन हो गया और उसके बाद यह रिलीज नहीं हो पाई.

1977 की फिल्म किस्सा कुर्सी का आपातकाल पर आधारित है, जिसमें शबाना आजमी थी. बताया जाता है कि सरकार ने इसके प्रिंट जलवा दिए थे और इससे यह रिलीज नहीं हो पाई और इसे बैन कर दिया गया था.