May 3, 2025, 02:15 PM IST

Hania Aamir के इन ब्राइडल लुक्स को अपनी शादी में करें ट्राई

Jyoti Verma

हानिया आमिर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और भारत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

वहीं, हानिया आमिर की तरह आप भी उनके ये ब्राइडल लुक को अपनी शादी में ट्राई कर सकते हैं.

हानिया आमिर इस पिंक गोल्डन ब्राइडल गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने हैवी दुपट्टा कैरी किया है और गोल्डन ज्वेलरी पहनी है.

इन दिनों लोग अपनी शादियों में रेड छोड़ पेस्टल कलर पहन रहे हैं. वहीं, आप भी हानिया की तरह यह ऑफ व्हाइट गोल्डन लहंगा पहन सकते हैं.

वहीं, अपनी शादी में अगर आप रेड ब्राइडल लुक अपनाना चाहते हैं, तो हानिया की तरह ये लुक अपना सकती हैं.

हानिया इस ब्राइडल लुक में भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

इस गोल्डन व्हाइट ब्राइडल लुक में हानिया पर आपका दिल आ जाएगा.

हानिया इस रेड गोल्डन ब्राइडल लहंगा में भी कमाल दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है. 

एक्ट्रेस इस रस्टी ऑरेंज कलर में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने मांग टीका और हैवी नेकलेस कैरी किया है.

हानिया ने इस ब्राइडल लुक के लिए हैवी रेड गोल्डन एंब्रॉयडरी गाउन पहना है और इसके साथ उन्होंने हैवी दुपट्टा और ज्वेलरी कैरी की है.

वहीं, एक्ट्रेस ने रेड लहंगा के साथ कुछ अलग और स्टाइलिश ब्लाउज पहना है, जो उनके ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है.

हानिया ने इस रेड ब्राइडल लुक के लुक लेयर्ड लहंगा कैरी किया है और  हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर किया है. 

हानिया का ये ब्राइडल लुक भी बेहद कमाल है. इसके साथ उन्होंने ग्रीन गोल्डन ज्वेलरी और पासा भी सिर पर लगाया है.