Apr 6, 2025, 03:44 PM IST

मां के निधन के बाद जैकलीन के परिवार में है कौन?

Jyoti Verma

जैकलीन बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और वह कई फिल्में कर चुकी हैं. 

जैकलीन फर्नांडीस की मां किम फर्नांडीस का आज निधन हो गया है. 

किम फर्नांडीस को 24 मार्च को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 13 दिनों तक अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज उन्होंने आखिरी सांस ली.

वहीं, जैकलीन अपनी मां के बहुत करीब थी. लेकिन अब उनके जाने के बाद एक्ट्रेस के परिवार में कौन कौन है. चलिए जानते हैं.

जैकलीन फर्नांडिस की फैमिली में उनके पिता है, जिनका नाम एलरॉय फर्नांडीज है. 

इसके अलावा एक्ट्रेस के दो भाई वॉरेन फर्नांडीस और रयान फर्नांडिस हैं,

जैकलीन की एक बहन भी है जिनका नाम गेराल्डिन वाकर है.

बता दें कि मां के निधन के बाद जैकलिन अपने पिता के साथ अस्पताल पहुंची और इस मौके पर सोनू सूद भी पहुंचे.