Mar 25, 2025, 04:31 PM IST

ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा गया इस खास फूल का नाम

Jyoti Verma

ऐश्वर्या राय बच्चन एक प्रसिद्ध भारतीय एक्ट्रेस हैं और वह 1994 में मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. 

ऐश्वर्या राय विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं और वह इसके लिए काफी फेमस हैं.

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को सम्मान देने के लिए नीदरलैंड सरकार ने एक खास काम किया था. 

नीदरलैंड स्थित केउकेनहॉफ गार्डन, दुनिया का सबसे बड़ा फ्लावर गार्डन है, जो अपने खूबसूरत फूलों के लिए जाना जाता है. 

दरअसल, 2005 में केउकेनहॉफ गार्डन ने ऐश्वर्या राय की सुंदरता के सम्मान में ट्यूलिप के पौधे उन्हें समर्पित किये थे.

ट्यूलिप एक शक्तिशाली प्रतीक है जो सुंदरता, एलिगेंस और बसंत को रिप्रेजेंट करता है. 

ऐश्वर्या राय के नाम पर ट्यूलिप की एक किस्म डेडिकेट करके नीदरलैंड ने उनके प्रति सम्मान और तारीफ करते हुए मैसेज दिया था. 

ऐश्वर्या ट्यूलिप की सुंदरता को देखने के लिए केउकेनहॉफ गार्डन को देखने का सबसे सही समय मिड अप्रैल और मिड मई है.

ऐश्वर्या राय के नाम पर एक ट्यूलिप का नाम रखकर उनकी विरासत को एक अनोखे तरीके से संरक्षित किया है.