Mar 25, 2025, 03:01 PM IST

कॉमेडियन कुणाल कामरा पर क्यों भड़कीं कंगना रनौत

Jyoti Verma

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में  कमेंट करने पर आलोचना की है. 

कुणाल ने शिंदे को गद्दार(देशद्रोही) कहा था, क्योंकि वह शिवसेना पार्टी से अलग हो गए थे, जिसने महाराष्ट्र में मौजूदा सरकार बनाने में भूमिका निभाई थी. 

कुणाल के कमेंट पर कंगना ने एकनाथ शिंदे का सपोर्ट किया और कॉमेडियन के मजाक की आलोचना की है. 

मंगलवार 25 मार्च को संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा, '' चाहे आप किसी से सहमत हों या नहीं, उनका मजाक उड़ाना, खासकर मेरे साथ हुई एक गैरकानूनी घटना का मजाक उड़ाना सही नहीं है. मैं उस घटना की तुलना इस घटना से नहीं करूंगी, क्योंकि वह गैरकानूनी थी. जबकि यह पूरी तरह से कानूनी है. 

बता दें कि कंगना 2020 की घटना के बारे में बात कर रही थीं, जब शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार से लड़ाई के बाद बीएमसी ने उनके मुंबई वाले ऑफिस को बर्बाद कर दिया था. 

इन सभी के अलावा एक्ट्रेस ने एकनाथ शिंदे की तारीफ की और उन्होंने कहा, '' शिंदे जी कभी रिक्शा चलाते थे और आज वे अपनी योग्यता के बल पर इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं, लेकिन उनका मजाक उड़ाने वाले ये लोग कौन है. उनके पास क्या योग्यताएं हैं? उन्होंने लाइफ में क्या हासिल किया है. 

आपको बता दें कि मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा की परफॉर्मेंस के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इसके बाद कामरा के ऑफिस पर शिंदे के सपोटर्स ने तोड़फोड़ की. इस विवाद को लेकर कामरा ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि वह माफी नहीं मांगेंगे. 

उन्होंने ट्विटर पर कहा, '' एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ सभी तरह के शो के लिए एक स्टेज है. मैं क्या कहता हूं या क्या करता हूं, इस पर इसका कोई अधिकार नहीं है. 

उन्होंने हमले पर कहा, '' एक कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी स्थल पर हमला करना उतनी ही बेवकूफी है, जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट देना क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया. 

आखिर में कामरा ने कहा, '' किसी पब्लिक फिगर व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार के नेचर को नहीं बदलती है.