Mar 24, 2025, 04:29 PM IST
मार्च के आखिरी हफ्ते में ओटीटी से सिनेमाघरों तक, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
Jyoti Verma
फिल्म मुफासा द लायन किंग 26 मार्च को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
जाकिर खान का कॉमेडी शो डेलुलु एक्सप्रेस 27 मार्च से प्राइम वीडियो पर शुरू होने जा रहा है.
ओम काली जय काली जियो हॉटस्टार पर 28 मार्च से देख सकते हैं.
विजय सेतुपति स्टारर फिल्म विदुथलाई पार्ट 2, 28 मार्च से जी5 पर देख सकेंगे.
तमिल फिल्म मिस्टर हाउसकीपिंग 25 मार्च से टेंटकोट्टा ऐप पर देख सकते हैं.
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म एल2 एम्पुरान 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
सेरुप्पुगल जाकिरथाई एक्शन कॉमेडी सीरीज है, जो कि 28 मार्च से जी5 पर स्ट्रीम होगी.
Next:
KKR के अलावा इन तीन क्रिकेट टीम्स के मालिक हैं शाहरुख खान
Click To More..