KKR के अलावा इन तीन क्रिकेट टीम्स के मालिक हैं शाहरुख खान
Jyoti Verma
शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते हैं और इन दिनों वह अपनी आईपीएल टीम केकेआर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
वहीं, शनिवार 22 मार्च से आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो गया है, लेकिन केकेआर को पहले ही मैच में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा है.
शाहरुख खान आईपीएल टीम केकेआर के सह मालिक हैं और वह इससे हर साल करोड़ों कमाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान केकेआर के अलावा भी तीन अन्य क्रिकेट टीम के भी मालिक हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.
शाहरुख खान अबू धानी नाइट राइडर्स, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक हैं.
किंग खान की ये सभी टीमें रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत नाइट राइडर्स ग्रुप का हिस्सा हैं.
2015 में, शाहरुख ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील फ्रैंचाइज़ी में 50% हिस्सेदारी हासिल की, जो कैरेबियन में खेला जाने वाला एक T20 टूर्नामेंट है.
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR)
उसी साल टीम ने अपना पहला खिताब हासिल किया. अगले सीज़न में, SRK ने टीम को नया रूप दिया, इसका नाम बदलकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) कर दिया और KKR के समान लोगो बनाया.
2022 में, नाइट राइडर्स ग्रुप ने महिला TKR टीम भी तैयार की, जो महिला CPL में भाग लेती है.
अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम यूएई में खेले जाने वाले टी20 टूर्नामेंट इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में हिस्सा लेती है. यह टीम अबू धाबी में स्थित है.
अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders)
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में कंपीट करते हैं, जो यूएसए में खेली जाने वाली एक टी20 लीग है. लीग का पहला एडिशन 2023 में खेला गया था.
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders)
नाइट राइडर्स ग्रुप ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की टी20 ग्लोबल लीग में भी एक फ्रैंचाइज़ी हासिल की थी, जिसे बाद में टेलीकास्ट दिक्तों के कारण बंद कर दिया गया और बाद में मज़ांसी सुपर लीग द्वारा रिप्लेस किया गया.