Apr 26, 2025, 10:48 AM IST

'कभी स्टैंड ले लिया करो', पहलगाम अटैक पर अमिताभ बच्चन ने साधी चुप्पी, तो हुए ट्रोल

Jyoti Verma

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में घूमने पहुंचे टूरिस्ट पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

इस आतंकी हमले की बॉलीवुड के तमाम सितारों ने निंदी की, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन ने इस पर चुप्पी साधी हुई है.

दरअसल, अमिताभ बच्चन जो हमेशा ही अहम मुद्दों पर बात करते हुए ट्वीट करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने पहलगाम हमले पर अभी तक एक भी ट्वीट नहीं किया है, जिससे फैंस खासा नाराज हैं. 

अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से खाली ट्वीट शेयर कर रहे हैं. जिसके कारण पहलगाम हमले पर कुछ न बोलने के कारण लोगों ने अमिताभ को स्वार्थी बताया है. 

एक यूजर ने अमिताभ के ट्वीट पर लिखा, ''उनमें हिम्मत नहीं है,अमिताभ लगातार 4 दिनों से खाली ट्वीट पोस्ट कर रहे हैं. वे खाली ब्लॉग लिख रहे हैं. 

एक अन्य यूजर ने लिखा, '' सर कभी-कभी स्टैंड भी ले लिया करो, क्या हमेशा सेफ रहोगे? एक और यूजर ने लिखा, '' कश्मीर में क्या हुआ, इस पर एक भी पोस्ट नहीं? 

बता दें कि अमिताभ बच्चन ट्वीट नंबर डालने के बाद पोस्ट को खाली छोड़ दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने इसे डिकोड किया और पाया कि यह उनका ट्वीट नंबर था. 

पहलगाम आतंकी हमले पर बात करें तो इसमें इंदौर, मुंबई, हरियाणा, उत्तराखंड, कोलकाता, नेपाल, कानपुर, बिहार, बेंगलुरु, पुणे, भावनगर और अन्य स्थानों के पर्यटक पहुंचे थे. जिसमें से 26 भारतीयों के अलावा दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल थे, जिनकी हत्या की गई. 

वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले के बाद तीन लोगों के स्केच जारी किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इनकी पहचान पाकिस्तानी नागरिक आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के तौर पर हुई है.