May 21, 2024, 12:34 PM IST

अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’ को हुए 25 साल, जानें फिल्म से जुड़ी वो 9 बातें जिससे आप हैं अंजान

Jyoti Verma

अमिताभ बच्चन और साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या स्टारर फिल्म सूर्यवंशम को आज 25 साल हो गए हैं.

सूर्यवंशम फिल्म ऐसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन इस फिल्म को टीवी पर आने के बाद काफी पसंद किया गया था.

वहीं, फिल्म के इन 25 सालों में काफी ज्यादा मीम्स भी बन चुके हैं. साथ ही यह हर सप्ताह टीवी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टेलीकास्ट की जाती है.

तो चलिए फिल्म के 25 साल पूरे होने के मौके पर जानते हैं सूर्यवंशम से जुड़ी कुछ खास बातें. 

फिल्म सूर्यवंशम में एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या ने अहम भूमिका निभाई थी और इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के किरदार के लिए रेखा ने आवाज दी थी. 

सूर्यवंशम तमिल फिल्म सूर्या वासम की रीमेक थी. इसके बाद इसी कहानी की तर्ज पर चार फिल्में तैयार की गई थी. 

सूर्यवंशम फिल्म बंगाल में सुपरहिट रही और कोलकाता के मेट्रो सिनेमा हॉल में 100 दिनों तक चली थी. 

इस फिल्म को रिलीज वाले दिन ही मैक्स टीवी पर लॉन्च किया गया था. 

वहीं, मैक्स चैनल ने इस फिल्म के राइट्स को 100 बार खरीदा था. जिसके कारण यह हर सप्ताह टेलीकास्ट होती है. 

फिल्म सूर्यवंशम की शूटिंग गुजरात हैदराबाद और पोलोन्नारुवा, कैंडी श्रीलंका में हुई थी. फिल्म में दिखाए गए खूबसूरत दृश्य इन सभी शहरों के हैं. 

फिल्म में दिखाई गई हवेली गुजरात की है, जो कि आज भी पालनपुर में है और इसका नाम बलराम पैलेस है. 

बता दें कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को स्लीपर हिट के खिताब से नवाजा गया था. 

सूर्यवंशम फिल्म में हीरा ठाकुर के रोल के लिए अभिषेक बच्चन को चुना गया था, लेकिन बाद में अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में डबल किरदार निभाए.