Jul 9, 2024, 01:25 PM IST

Bhuvan Bam ने Deepfake Video के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Jyoti Verma

एक्टर भुवन बाम अपने शानदार कंटेंट के लिए जाने जाते हैं.

एक्टर ने हाल ही में अपने फैंस को और अपने फॉलोअर्स को डीपफेक वीडियो के बारे में अलर्ट किया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भुवन एक सट्टेबाजी के प्रीडिक्शन के जरिए लोगों को टेनिस में निवेश करने के लिए गलत तरीके से रिक्वेस्ट करते हैं, इस डीपफेक वीडियो के वायरल होने पर भुवन की टीम ने एक्शन लिया है. 

इस डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद भुवन की टीम ने कार्रवाई करते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

वहीं, भुवन बाम को लेकर कहा- मैं अपने सभी फैंस और फॉलोअर्स को मेरे एक डीपफेक वीडियो के बारे में अलर्ट करना चाहता हूं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उन्होंने कहा- यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और गुमराह करने वाला है, जो लोगों को इसमें निवेश करने के लिए कह रहा है. मेरी टीम ने पहले ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है और वे मामले की जांच कर रहे हैं. 

भुवन ने आगे कहा कि मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे इस वीडियो के झांसे में न आएं और कोई भी निवेश करने से बचें, परेशानी या फाइनेंशियल नुकसान के लिए सतर्क रहे और धोखेबाज के जाल में न फंसे. 

आपको बता दें कि एआई टेक्नोलॉजी के माध्यम से लगातार डीपफेक वीडियो और तस्वीरें तैयार की जा रही हैं. इसका इस्तेमाल लगातार हो रहा है.

इसके अलावा बीते दिनों कई सेलेब्स भुवन की तरह नकली वीडियो का शिकार हो चुके हैं. जिसमें आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, शाहरुख खान जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हैं. 

बॉलीवुड के सेलेब्स इन डीपफेक वीडियो को लेकर चिंता जता चुके हैं और उन्होंने इसपर एक्शन लेने की भी बात कही थी.