Jan 7, 2025, 05:31 PM IST

दो बार तलाकशुदा से इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, है पति से ज्यादा पॉपुलर, 6 एक्टर्स संग जुड़ा था नाम

Jyoti Verma

आज हम एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं,जो कि अपने पति से ज्यादा रईस हैं और उनका नाम 6 एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस भले ही आज फिल्मों से दूर चल रही है, लेकिन वह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है.

हम बात कर रहे हैं बिपाशा बसु की. बिपाशा बसु बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं. 

आज वह अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. बिपाशा का का जन्म 7 जनवरी 1979 को हुआ था.. उनका जन्म दिल्ली में हुआ लेकिन वह बंगाली परिवार से आती हैं.

तो चलिए बिपाशा के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें. 

बिपाशा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अजनबी से की थी. उसके बाद उन्होंने राज, मेरे यार की शादी है, चोर मचाए शोर से लेकर गुनाह, जिस्म, जमीन, ऐतबार जैसी कई फिल्मों में काम किया. 

बिपाशा बसु अपने बोल्ड अवतार के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने कई डांस सॉन्ग में भी काम किया है, जिसमें से  इश्क दी गल्ली विच नो एंट्री, बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, पिया के बाजार में, हो गई टुन (प्लेयर्स),  आ देखें जरा जैसे डांस नंबर्स शामिल है.

लव लाइफ को लेकर बात करें, तो सबसे पहले एक्ट्रेस का नाम मिलिंद सोमन के साथ जुड़ा. उसके बाद डिनो मोरिया संग वह काफी वक्त तक रिश्ते में रही. फिर 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. 

इसके बाद बिपाशा ने जॉन अब्राहम को 9 साल तक डेट किया और उनसे ब्रेकअप के बाद उनका नाम राणा दग्गुबाती, हरमन बावेजा और सैफ से भी जुड़ा था. 

इसके बाद उन्होंने 2016 में टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी की. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम देवी है. बता दें कि करण सिंह ग्रोवर बिपाशा से पहले दो शादियां कर चुके थे, जिनसे तलाक हो चुका है.

एक्ट्रेस की नेटवर्थ को लेकर बात करें, तो वह रिपोर्ट्स के मुताबिक 110 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं. वह फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ तक चार्ज करती हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा बसु के मुंबई में दो घर हैं और एक घर उनका कोलकाता में है.