इसके अलावा बॉबी ने अपने किरदार की स्क्रीन टाइमिंग को लेकर कहा, '' "यह रोल की लंबाई नहीं है, यह किरदार की तरह है जिसमें इतना सार है. काश मेरे पास और सीन होते, लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की, तो मुझे पता था कि मेरे पास यही है. अपने जीवन के उस मोड़ पर, मैं भगवान का आभारी था कि मुझे संदीप के लिए यह भूमिका निभाने का मौका दिया गया.