Mar 17, 2025, 06:21 PM IST

सिर्फ 15 मिनट के लिए इस एक्टर ने वसूले 4 करोड़ रुपये, विलेन बन मचाया बवाल

Jyoti Verma

आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 15 मिनट के रोल के लिए 4 करोड़ रुपये वसूले थे.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉबी देओल की. जिन्होंने साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म एनिमल में काम किया था. 

इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया था. उन्होंने अबरार हक का किरदार किया था. 

हालांकि एनिमल में बॉबी देओल का किरदार बहुत छोटा था. उन्होंने इसके लिए सिर्फ 15 दिनों तक शूटिंग की थी और फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम सिर्फ 15 मिनट था. 

एनिमल के लिए फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 4 से 5 करोड़ रुपये मिले थे. 

दूसरी ओर रश्मिका को इसके लिए 4 करोड़ और अनिल कपूर को 2 करोड़ रुपये फीस मिली थी. 

हालांकि रणबीर कपूर ने एनिमल के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज की थी. वैसे तो रणबीर प्रति फिल्म 70 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं लेकिन एनिमल के लिए उन्होंने 50 प्रतिशत अपनी फीस घटा दी थी. 

जैसे कि फिल्म एनिमल बड़े स्टार्स से भरी हुई थी, लेकिन बॉबी देओल इसमें विलेन का रोल कर रहे थे और उन्हें अपने इस किरदार के कारण लोगों ने काफी पसंद किया. 

बॉबी ने अपने रोल को लेकर कहा था, '' "हर इंसान में अच्छाई और बुराई होती है और जो चीज आपके अंदर से बुराई को बाहर निकालती है, वो है कुछ सिच्युएशन थी. एक एक्ट के तौर पर, आप एक किरदार के तौर पर सोचते हैं.

बॉबी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं कुछ भी गलत नहीं कर रहा हूं, मैं जो भी कर रहा हूं, सही हूं. आप यह भूल जाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत.

इसके अलावा बॉबी ने अपने किरदार की स्क्रीन टाइमिंग को लेकर कहा, '' "यह रोल की लंबाई नहीं है, यह किरदार की तरह है जिसमें इतना सार है. काश मेरे पास और सीन होते, लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की, तो मुझे पता था कि मेरे पास यही है. अपने जीवन के उस मोड़ पर, मैं भगवान का आभारी था कि मुझे संदीप के लिए यह भूमिका निभाने का मौका दिया गया.

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे पता था कि मेरे पास सिर्फ 15 दिन का काम है और मैं पूरी फिल्म में नहीं रहूंगा. मुझे यकीन था कि लोग मुझे नोटिस करेंगे, लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि इतना प्यार, तारीफें मिलेगी. यह कमाल की बात है. यह अमेजिंग है.