Feb 8, 2025, 02:16 PM IST

Deepika Padukone ठुकरा चुकी हैं ये 7 फिल्में, 6 रहीं सुपरहिट

Jyoti Verma

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक, दीपिका पादुकोण कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में ठुकरा चुकी हैं.जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. 

इस लिस्ट में 7 फिल्में शामिल हैं, जिन्हें दीपिका ने ठुकराया था. इन 7 फिल्मों में से सिर्फ एक फिल्म फ्लॉप रही थीं.

2023 की फिल्म तू झूठी माई मक्कार में दीपिका पादुकोण पहले रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म के लिए बातचीत कर रही थीं, लेकिन आखिर में उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया और उनकी जगह पर श्रद्धा कपूर को जगह मिली थी.

2016 की फिल्म सुल्तान के लिए अनुष्का शर्मा से पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था.

रॉय फिल्म 2015 में आई थी. इसमें दीपिका को रणबीर कपूर के अपोजिट कास्ट करने के लिए ऑफर किया गया था, लेकिन आखिर में जैकलीन फर्नांडीस के पास ये फिल्म चली गई थी, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप गई थी.

सलमान खान की फिल्म किक 2014 में आई थी. दीपिका के यह मूवी ठुकराने के बाद उनकी जगह जैकलीन फर्नांडीज को कास्ट किया गया था.

साल 2013 की फिल्म धूम 3 जबरदस्त हिट रही थी. इस मूवी में कटरीना से पहले दीपिका को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. 

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जब तक है जान हिट रही थी. इस फिल्म में दीपिका ने मीरा का रोल ठुकरा दिया था, जिसके बाद कटरीना को कास्ट किया गया था.

हॉलीवुड मूवी फास्ट एंड फ्यूरियस 7 साल 2015 में आई थी. इस फिल्म में दीपिका को रोल ऑफर किया गया था, लेकिन शेड्यूल के कारण उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.