Jun 16, 2024, 09:56 AM IST

Imtiaz Ali के हैं फैन, तो ओटीटी पर जरूर देखें ये 8 फिल्में

Jyoti Verma

इम्तियाज अली बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर हैं.

इम्तियाज आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 16 जून 1971 को जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था. 

इम्तियाज अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी बेहतरीन मूवीज पर.

इम्तियाज ने फिल्म सोचा ना था, से डायरेक्शन डेब्यू किया था. इस फिल्म में अक्षय देओल और आयशा टाकिया ने अहम रोल निभाया था. फिल्म को आप जी5 और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

इसके बाद इम्तियाज ने साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट का डायरेक्शन किया. फिल्म सुपरहिट रही. इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर नजर आईं. फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

लिस्ट में इम्तियाज की तीसरी सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाकरी नजर आईं. फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम, जी5 पर देख सकते हैं.

फिल्म तमाशा ऐसे तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन बाद में इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आई थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

लिस्ट में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक ड्रामा फिल्म लव आज कल भी शामिल है. इसे आप जियो सिनेमा पर मुफ्त में देख सकते हैं.

इम्तियाज अली ने अपने भाई साजिद अली की डायरेक्शन फिल्म लैला मजनू का लेखन किया था. फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

उसके बाद कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म लव आज कल इम्तियाज ने तैयार की थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

वहीं, हाल ही में इम्तियाज अली की डायरेक्शनल फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी.