Jun 15, 2024, 10:58 PM IST

ये है Scotland का Patna जहां बिहारी लोग गोल-गोल घूम रहे हैं

Puneet Jain

भारत में पटना को बिहार की राजधानी के तौर पर जाना जाता है.

मगर क्या आप जानते हैं कि सात समंदर पार भी पटना नाम की एक जगह मौजूद है.

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे @param_shant नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया.

यहां कुछ लोग गाड़ी में सफर करते हुए नजर आ रहे है.

वीडियो में लोग गाड़ी में बैठे पटना शहर का चक्कर काट रहे हैं, जो कि स्कॉटलैंड में मौजूद है.

इतना ही नहीं सभी लोग बिहारी भाषा में एक दूसरे से बात भी कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि यहां कई पहाड़, खूबसूरत वादियां, झरने और भरपूर हरियाली है.

यहां पर दो पुल मौजूद हैं जिनमें से एक पुल नया है और दूसरा पुराना है.

जानकारी के मुताबिक पुराना पुल 1805 में बना था वहीं नया पुल साल 1960 में बना था.