हेमा मालिनी का सौतेले बेटे सनी देओल के साथ कैसा है रिश्ता? एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
DNA WEB DESK
सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के ईवेंट्स से हेमा मालिनी नदारद रहीं.
इसके बाद कई लोगों ने देओल फैमिली मेंबर्स के बीच आई दूरियों पर बातें करनी शुरू कर दीं.
इस शादी में धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ शामिल हुए. जिनके साथ वो कम ही नजर आते हैं, पोते को आशीर्वाद देते दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुईं.
कई लोग ये कहते दिखाई दिए कि सनी देओल के साथ रिश्तों में आई खटास की वजह से हेमा और उनकी दोनों बेटियां करण की शादी में नहीं पहुंचीं.
हेमा मालिनी कुछ सालों पहले सौतेले बेटों के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात कर चुकी हैं.
हेमा ने 2017 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सनी और बॉबी के साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा है.
हेमा ने कहा था जब भी कोई मुसीबत आती है तो सनी और धरमजी मेरे साथ खड़े रहते हैं.
हेमा जब एक एक्सिडेंट की शिकार हुई थीं तब सनी ने उनका अच्छे से ख्याल रखा था.