Ilean Dcruz दूसरी बार बनीं मां, दिखाई बेटे की तस्वीर
Jyoti Verma
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने साल 2023 में अपने पहले बच्चे फीनिक्स डोलन को जन्म दिया था.
वहीं, अब शनिवार 28 जून को इलियाना ने इंस्टाग्राम पर अपने पति माइकल डोलन के साथ अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशी शेयर की है.
इलियाना दूसरी बार भी एक बेटे की मां बनीं है, जिसका जन्म 19 जून 2025 को हुआ था और उन्होंने इसका नाम कीनू राफे डोलन रखा है.
इलियाना ने इंस्टाग्राम पर बेटे कीनू की सोते हुए तस्वीर शेयर की है और इसमें उसका नाम रिवील करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हमारा दिल बहुत भरा हुआ है.
इलियाना की शादी को लेकर हमेशा ही अटकलें लगती रही हैं कि क्या उन्होंने माइकल डोलन संग शादी की है या फिर नहीं. हालांकि बाद में खबर सामने आई थी कि उन्होंने साल 2023 में डोलन के साथ एक निजी समारोह में शादी की थी और फिर वे एक बच्चे के परेंट्स बने.
माइकल डोलन और इलियाना लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. वह अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं और बहुत कम सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं.
काम को लेकर बात करें तो इलियाना डिक्रूज साल 2006 से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है. वह 2024 में आखिरी बार प्रतीक गांधी के साथ दो और दो प्यार में नजर आईं थी.