OTT की सबसे महंगी वेब सीरीज देखी क्या? 9 एपिसोड पर खर्चे 200 करोड़
Jyoti Verma
आज हम ओटीटी की मोस्ट एक्सपेंसिव वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि 200 करोड़ रुपये में बनी है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 2024 की संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई हीरामंडी द डायमंड बाजार की.
हीरामंडी में कुल 9 एपिसोड हैं और यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
हीरामंडी संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी वेब सीरीज है और इसे बनाने में उन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया है.
हीरामंडी में भव्य सेट से लेकर एक्ट्रेसेस और एक्टर की कॉस्च्यूम और हैवी ज्वेलरी का इस्तेमाल किया गया है.
वहीं, हीरामंडी जब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया है और यह कई हफ्तों तक नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में बनी रही.
इस सीरीज में तवायफों की कहानी को दिखाया गया है, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी.
इस सीरीज में मनीषा कोइराला ने मल्लिकाजान का किरदार, सोनाक्षी सिन्हा ने फरीदन, अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान, ऋचा चड्ढा ने लज्जो, संजीदा शेख ने वहीदा और शर्मिन सहगल ने आलमजेब का किरदार निभाया था.
इसके अलावा सीरीज में फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरदीन खान, श्रुति शर्मा और अध्ययन सुमन जैसे भी कलाकार नजर आए थे.
इस सीरीज का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 200 करोड़ है, जिससे ये भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज में गिनी जाती है.
वहीं, हीरामंडी के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को करीब 80 करोड़ रुपये में बेचे गए थे.