Apr 8, 2025, 02:01 PM IST

बॉलीवुड की इस हसीना के दादा थे एफिल टावर और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चीफ इंजीनियर

Jyoti Verma

आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने वाले हैं, जिसके दादा फेमस एफिल टावर और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चीफ इंजीनियर थे.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं कल्कि कोचलिन की, जिसके दादा मौरिस फ्रैंको स्विस स्ट्रक्चरल इंजीनियर थे. 

मौरिस ने 1886 में एम्मा रॉसियर से शादी की. दोनों के तीन बेटे और तीन बेटियां हुए. इन्‍हीं में से उनके एक बेटे जोएल कोचलिन है और उनकी बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन है.

मौरिस कोचलिन की पोती कल्कि कोचलिन के पिता फ्रांसीसी और मां भारतीय हैं. कल्कि का जन्म 10 जनवरी 1984 पुडुचेरी में हुआ था. और एक्ट्रेस के पिता एक्सपेरिमेंटल लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री चलाते हैं.

वहीं, कल्कि के दादा की बात करें तो सिविल इंजीनियर और गुस्ताव एफिल के एमडी मौरिस कोचलिन ने एफिल टावर को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

एफिल टावर का निर्माण 28 जनवरी 1887 को शुरू हुआ था और 15 मार्च 1889 को पूरा हुआ था. इसकी ऊंचाई 948 फीट है. 

वहीं, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस के स्कल्पचर आर्टिस्‍ट फ्रेडरिक ऑगस्‍ट बार्टहोल्‍डी ने डिजाइन किया था और इसका मेटल फ्रेमवर्क गुस्ताव एफिल कंपनी ने तैयार किया था, जिसके एमडी कल्कि कोचलिन के दादा मौरिस कोचलिन थे.