Mar 26, 2025, 02:25 PM IST

कौन हैं केसरी 2 के असली हीरो C Sankaran Nair, जिनका रोल निभा रहे अक्षय कुमार?

Saubhagya Gupta

केसरी चैप्टर 2 के टीजर ने तहलका मचा दिया है. फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी पर बेस्ड है.

केसरी 2 के टीजर की शुरुआत गोलियों की आवाज और चीखें से हुई जिसने लोगों को अंदर तक हिलाकर रख दिया था.

इसके बाद अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक दिखाई जाती है जहां अक्षय मत्था टेकते नजर आते हैं.

टीजर में अक्षय वकील की यूनिफॉर्म पहने कोर्ट में दिखाई देते हैं. एक्टर वकील सर सी. शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं.

सर सी. शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेने की हिम्मत की थी. 

केसरी चैप्टर- 2 पुष्पा पलात और रघु पलात की लिखी किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर बेस्ड है.

सर सी. शंकरन नायर उर्फ चेट्टूर शंकरन नायर एक भारतीय वकील और राजनेता थे.

उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड भी शामिल है.

नायर ने विरोध के रूप में वायसराय की परिषद से इस्तीफा देकर इस भयावह घटना को दुनिया के सामने उजागर करने का बीड़ा उठाया था. 

उन्होंने गांधी एंड एनार्की नाम की एक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सरकार के क्रूर दमन पर प्रकाश डाला और उनकी नीतियों की आलोचना की.