Mar 26, 2025, 12:40 PM IST
Amitabh Bachchan के नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा, क्योंकि ...
Saubhagya Gupta
बॉलीवुड की क्वीन रेखा की जिंदगी से जुड़ी कई बातें और किस्से हैं जिनके बारे में आए दिन चर्चा रहती है.
रेखा आज भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. साथ ही उन्हें हमेशा मांग में सिंदूर भरे देखा गया है.
ऐसे में कई लोगों के मन में जिज्ञासा होती है कि आखिर वो किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं.
बताया जाता है कि साल 1980 में पहली बार रेखा ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर गई थीं.
तब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक शूट से सीधा शादी में आ गई थीं इसलिए सिंदूर लगा रह गया था.
कई लोगों ने कहा कि रेखा अमिताभ बच्चन से बेहद प्यार करती हैं और उन्हीं के नाम का सिंदूर लगाती हैं.
वहीं वरिष्ठ लेखक और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी के अनुसार रेखा अब भी अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं.
उन्होंने कहा कि रेखा ने बिग बी से दूर रहने के लिए मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी पर उन्होंने बाद में सुसाइड कर लिया था.
उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है.और शायद यही प्यार है.'
रेखा के सिंदूर के बारे में हनीफ ने कहा कि ये पूरी तरह से उनकी पसंद है और वो इसे सबसे बेहतर जानती हैं.
Next:
जख्मी अमिताभ से मिलने छिपकर अस्पताल पहुंची थी रेखा, जया ने लगा दी थी रोक
Click To More..