Kiara Advani की 1.5 करोड़ की Audi अंदर से दिखती है ऐसी
Jyoti Verma
कियारा आडवाणी के पास कई महंगी और शानदार गाड़ियां हैं, इसमें से उनके पास ऑडी A8L है.
एक्ट्रेस की इस कार की कीमत भारत में 1.34 करोड़ रुपये से 1.59 करोड़ है, जो कि कई स्मार्ट फीचर्स से भरपूर है.
इस गाड़ी में का फ्रंट और बैक फेज काफी शानदार है. जिसमें से फ्रंट पोर्शन अब एक बड़ा सिंगल फ्रेम ग्रिल है.
Audi A8 L का इंटीरियर काफी शानदार है, इसके केबिन को भी 2022 में एक नया मॉडल दिया गया है. 2022 में Audi A8 L के फ्रंट में दो 10.1 इंच के एक साथ डैशबोर्ड है, इसको दोबारा डिजाइन किया गया है.
Audi A8 L 2022 में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को 3.0-लीटर TFSI V6 से जोड़ा गया है
2022 की Audi A8 L में फ्रंट सीट के पीछे फुटरेस्ट और कई एडजस्टमेंट के साथ बेहतरीन कुर्सियां हैं.
यह कार भारत की सबसे लग्जरी और स्टाइलिश कार में से एक है.
कियारा आडवाणी को अक्सर ही इस कार में सफर करते हुए देखा गया है.
इसके अलावा भी एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज बेंज ई क्लास और बीएमडब्ल्यू X5 भी है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.