144 फिल्मों में एक जैसा रोल करने वाले इंडियन एक्टर को जानते हैं आप?
Jyoti Verma
आज हम हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने 144 फिल्मों में एक जैसा रोल किया है.
यह एक्टर राजेश खन्ना, देव आनंद जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुका है, लेकिन खुद कभी स्टार नहीं बन पाया.
दरअसल, यह एक्टर जगदीश राज खुराना हैं, जिन्हें जगदीश राज के नाम से जाना जाता है.
उन्होंने अनगिनत फिल्मों में “पुलिस इंस्पेक्टर” का रोल किया. 1950 के दशक से लेकर 2000 के दशक तक, उन्होंने 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें खलनायक से लेकर सेकेंड लीड तक की भूमिकाएं निभाईं.
जगदीश राज खुराना के एक ही तरह के रोल निभाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज किया गया था.
अपने 46 साल के करियर में उन्होंने 144 बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई.
1928 में पंजाब में जन्मे जगदीश राज ने 1955 में सीमा से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक डॉक्टर की छोटी सी भूमिका निभाई थी.
उन्होंने पहली बार सीआईडी फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी, जो हिट साबित हुई और उन्हें काफी प्रशंसा मिली. बाद में उन्होंने मधुमती, काला बाजार, वक्त, भूत बंगला, जॉनी मेरा नाम और बॉबी जैसी फिल्मों में काम किया.
जगदीश ने अपने करियर के शुरुआती 15 सालों में ज्यादातर पुलिस अधिकारियों की भूमिका निभाई. 1970 के दशक तक उन्होंने थोड़ा प्रयोग करने की कोशिश की - दीवार में गैंगस्टर और ज़मीर में डकैत की भूमिका निभाई.
हालांकि, पुलिस की भूमिका के लिए जगदीश को ज्यादा प्यार मिला, जिसके कारण वह वापस से पुलिस रोल में नजर आए.उन्होंने त्रिशूल, डॉन, काला पत्थर और शक्ति जैसी फिल्मों में फिर से पुलिस का रोल किया.
1980 और 90 के दशक तक, उन्होंने डीएसपी और डीआईजी जैसे वरिष्ठ पुलिस की भूमिकाएं निभाई. उनकी आखिरी भूमिका 2001 की फिल्म कसम में थी, जिसमें वे फिर से एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में थे.
जगदीश राज का 2013 में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनकी बेटी अनीता राज भी एक फेमस एक्ट्रेस हैं.