Dec 14, 2024, 02:15 PM IST

'नागा चैतन्या से अदिति राव तक' 2024 में इन स्टार्स ने धूमधाम से रचाई शादी

Jyoti Verma

तापसी पन्नू की मैथियास बो के साथ पारंपरिक शादी से लेकर शोभिता धुलिपाला की नागा चैतन्य के साथ शानदार शादी तक, यहां 2024 की 7 सेलिब्रिटी शादियां हैं.

आमिर खान की बेटी इरा खान ने 3 जनवरी, 2024 को अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड, फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखारे से एक इंटीमेट शादी की थी. 

तापसे पन्नू ने 23 मार्च को अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी कर ली. कपल की यह एक इंटीमेट शादी थी. 

21 फरवरी, 2024 को, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में एक ग्लैमरस अंदाज में धूमधाम से शादी की थी. 

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने सितंबर 2024 में तेलंगाना के वानापर्थी में 400 साल पुराने मंदिर में शादी की थी. 

शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर 2024 को शादी की थी, जो कि इस साल की सबसे चर्चित शादी में से एक रही है. 

कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर, 2024 को गोवा में अपने बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल से शादी की. यह एक इंटीमेट वेडिंग थी, जो कि बेहद धूमधाम से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुई.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जुलाई 2024 में शादी, जो 12 से 30 जुलाई तक छह दिनों तक चली, भारत में सबसे भव्य समारोहों में से एक थी.