Dec 10, 2024, 06:44 PM IST

OTT पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज, जान लें डेट्स

Jyoti Verma

रोहित सराफ और प्राजक्ता कोहली का शो मिसमैच्ड सीजन 3,13 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रहा है.

डिस्पैच में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं. इस सीरीज में वह एक क्राइम जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. यह 13 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी.

बंदिश बैंडिट्स 2, 13 दिसंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड: भाग 1 इसी नाम के एक नॉवेल पर आधारित है. यह सीरीज 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

मारिया फिल्म में एंजेलिना जोली मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

मकायलाज़ वॉइस: ए लेटर टू द वर्ल्ड 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. यह ऑटिज्म से पीड़ित एक टीनएज के बारे में है. 

द किंग्स ऑफ टूपेलो: ए सदर्न क्राइम सागा 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह एक सच्ची अपराध कहानी पर आधारित है.

इनविजिबल 13 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर आ रही है. यह एलॉय मोरेनो के नोवेल पर आधारित है. 

कैरी-ऑन 13 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह एक टीएसए ऑफिसर के बारे में है.

बोगेनविलिया एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें फहद फासिल है. यह 13 दिसंबर को SonyLIV पर आएगा.