Dec 16, 2024, 05:47 PM IST

एंटरटेनमेंट से भरा रहेगा ये हफ्ता, रिलीज हो रही कई फिल्में और सीरीज

Jyoti Verma

गर्ल्स विल बी गर्ल्स शुचि तलाती द्वारा निर्देशित एक इंडो-फ्रेंच ड्रामा फिल्म है, जो कि प्राइम वीडियो पर 18 दिसंबर को रिलीज होगा.

यो यो हनी सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.इसमें हनी सिंह की लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स के बारे में देखने को मिलेगा. 

मलयालम फिल्म पानी  20 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी.

अमेरिकी वॉर ड्रामा द सिक्स ट्रिपल एट, 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह महिलाओं के बारे में है. 

तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म ज़ेबरा 20 दिसंबर को अहा पर स्ट्रीम होगी.

मूनवॉक की कहानी दो चोरों की लाइफ के बारे में है. यह 20 दिसंबर से Jiocinema पर देख सकेंगे. 

तेलुगु एक्शन-कॉमेडी मैकेनिक रॉकी 20 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी.