Jul 7, 2025, 03:04 PM IST

Panchayat 5 का हो गया ऐलान, जानें कब रिलीज होगा अगला सीजन

Jyoti Verma

पंचायत का चौथा सीजन 27 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था.

पंचायत 4 में कई अलग चीजें और राजनीति देखने को मिली थी. 

वहीं, चौथे सीजन की सफलता के बाद अब प्राइम वीडियो पर इसके पांचवें सीजन का भी ऐलान कर दिया गया है.

दरअसल, 7 जुलाई को प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर पंचायत का नया पोस्टर शेयर किया है.

इस पोस्टर में बिनोद कुर्सी पर बैठे हैं और बनराकस, प्रहलाद चा उसे उठाए हुए हैं. बाकी सभी लोग पोस्टर में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं, पोस्टर के कोने में पंचायत के पांचवे सीजन की रिलीज के बारे में लिखा है. यह सीजन साल 2026 में रिलीज होगा. हालांकि इसकी तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है.

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '' हाय फुलेरा, वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए. पंचायत 5 की अनाउंसमेंट से फैंस भी काफी खुश हैं और प्राइम वीडियो को थैंक यू कह रहे हैं. 

बता दें कि साल 2018 में पंचायत का पहला सीजन आया था और दूसरी सीजन 2020 में और तीसरा सीजन 2024 में रिलीज हुआ था.

वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है.

इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे कलाकार हैं.