May 15, 2023, 05:53 PM IST
Parineeti Chopra की डायमंड रिंग छोड़िए, होश उड़ा देगी Raghav Chadha की लग्जरी Gold Ring की कीमत
DNA WEB DESK
राघव ने परि को सगाई पर डायमंड रिंग पहनाई थी और परि ने अपने मंगेतर को लग्जरी ब्रैंड गोल्ड रिंग पहनाई थी.
परि की रिंग तीन कैरेट सॉलिटेयर डायमंड की है. ये राउंड शेप रिंग देखने में बेहद खूबसूरत है.
परि ने राघव को इंगेजमेंट पर एक गोल्ड बैंड पहनाया है. ये कार्टियर नाम के ब्रैंड का, जो एक फ्रेंच लग्जरी ब्रैंड है.
बताया जा रहा है कि ये फ्रैंच ब्रैंड जूलरी और घड़ियों के लिए इंटरनेशनल तौर पर मशहूर है. राघव की रिंग की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है.
परि और राघव की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई है.
Next:
बेहद खास है Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई का जोड़ा, सामने आई डिटेल्स
Click To More..