Jan 21, 2025, 05:45 PM IST
सैफ अली खान को अस्पताल से 6 दिनों बाद छुट्टी मिल गई हैं.
लीलावती अस्पताल से बाहर आते हुए सैफ की पहली फोटो भी सामने आ गई है.
इस दौरान सैफ टाइट सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंचे हैं.
सैफ अली खान ने इस दौरान व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहना हुआ था और ब्लैक सनग्लासेस लगाए थे.
सेफ्टी को देखते हुए सैफ के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ के कारण पुलिस ने सैफ के घर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है.
खबरों के मुताबिक सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होने का बाद अपने पुराने घर फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट होने वाले थे. लेकिन वह जहां हमला हुआ था वो उसी अपार्टमेंट में ही शिफ्ट हुए हैं.
आपको बता दें कि एक्टर पर 16 जनवरी की सुबह 2.30 बजे एक अनजान शख्स ने घर में घुसकर हमला कर दिया था.
आरोपी ने सैफ अली पर छह बार चाकू से वार किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके कारण उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था
वहीं, सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.