4 करोड़ की लैंबॉर्गिनी के बाद इस लग्जरी कार में स्पॉट हुईं श्रद्धा कपूर, जानें कीमत
Jyoti Verma
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की मोस्ट लव्ड एक्ट्रेस में से एक हैं.
श्रद्धा अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं.
वहीं, श्रद्धा इस दौरान अपनी नई कार को लेकर खबरों में छाई हुई हैं.
दरअसल, श्रद्धा कपूर को शुक्रवार को जिम सेशन के बाद पैपराज़ी ने देखा और वह इस दौरान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक लेगिंग में नजर आईं और उनके हाथ में एक ब्लैक बैग था.
एक्ट्रेस पपराजी के आगे फोटोज क्लिक करवाने के बाद अपनी Lexus LM 350h में जाकर बैठ गईं. इस कार में 4 सीटें है.
इसके अलावा श्रद्धा की लेक्सस कार में 48 इंच की वाइडस्क्रीन डिस्प्ले, सनरूफ और फ्रिज है. बता दें कि यह कार जाह्नवी कपूर और रणबीर कपूर के पास भी है.
श्रद्धा कपूर की इस कार की कीमत लगभग 2.93 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा आपको बता दें कि 2023 में एक्ट्रेस ने 4 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी हुराकैन टेक्निका खरीदी थी.
काम को लेकर बात करें तो श्रद्धा आखिरी बार फिल्म स्त्री 2 सरकटे का आतंक में नजर आईं थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.