Dec 20, 2024, 09:13 PM IST
एक-दो नहीं... जनवरी 2025 में रिलीज होंगी 6 जबरदस्त हिंदी फिल्में
Saubhagya Gupta
बॉलीवुड के लिए 2024 खास रहा. ऐसे में अब आने वाले साल 2025 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. जानें जनवरी में कितनी फिल्में रिलीज होंगी.
अक्षय कुमार की फिल्म Sky Force गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 24 जनवरी को रिलीज होगी. उनके साथ फिर से निम्रत कौर नजर आएंगी.
शाहिद कपूर की फिल्म Deva 31 जनवरी को रिलीज होगी. एक्टर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
Fateh 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी. इसमें सोनू सूद, नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगे.
कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म Emergency 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ.
17 जनवरी को Azaad रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे अमन देवगन, राशा थडानी डेब्यू कर रहे हैं.
Lahore 1947 अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और शबाना आजमी हैं.
Next:
प्यार और हिम्मत की मिसाल थे Bibek Pangeni और Srijana, लव स्टोरी की क्यों हो रही चर्चा?
Click To More..