डॉ. नेने ने कहा, "मैं सबके साथ घुल-मिल जाता हूं; मैं बिंदास हूं, लेकिन वहां भी यह चैलेंजिंग हो जाता है. हमेशा एक सेल्फी मोमेंट होता है. यह बुरा नहीं है, लेकिन एक वक्त पर जब यह दखलंदाजी बन जाता है, जब आप डिनर या लंच पर होते हैं, और आपको इसके बारे में विनम्र होना पड़ता है. मेरी पत्नी के लिए, यह एक मुद्दा बन जाता है. लेकिन अनुष्का और विराट प्यारे लोग हैं, और वे अपने बच्चों को नॉर्मल तरीके से पालना चाहते हैं।"