May 4, 2025, 03:43 PM IST

Virat-Anushka से Priyanka तक, जानें क्या है इन सेलेब्स के बच्चों के नाम का मतलब

Jyoti Verma

काजोल और अजय देवगन के बेटे का नाम युग है, जिसका अर्थ है 'एक युग'.

बॉलीवुड की पसंदीदा कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी का नाम वामिका है, जिसका अर्थ 'देवी दुर्गा का दूसरा रूप' है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी का नाम आराध्या बच्चन है, जो संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है 'पूजा करना'.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास है. जिसमें "मालती" का अर्थ है "छोटा सुगंधित फूल" या "चांदनी.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे का नाम वायु रखा जिसका अर्थ है 'जीवन की सांस'.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सितंबर 2024 में बेटी दुआ का स्वागत किया. उनकी बेटी 'दुआ' का मतलब है प्रार्थना है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी का नाम राहा है. इस नाम के अलग-अलग भाषाओं में खूबसूरत अर्थ हैं: स्वाहिली में इसका मतलब है खुशी; संस्कृत में इसका मतलब है वंश, बंगाली में इसका मतलब है आराम और सुख और अरबी में इसका मतलब है शांति, खुशी और आजादी है.

वहीं, एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर के बेटे का नाम 'वेदाविद' है,  "वेदाविद" एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है "वेदों को जानने वाला" या "वेदों का ज्ञाता".