Feb 17, 2025, 01:57 PM IST

Prime Video पर Dupahiya से पहले देखें ये मजेदार सीरीज

Jyoti Verma

प्राइम वीडियो पर हाल ही आज दुपहिया के मेकर्स ने प्रोमो जारी किया है. यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जो कि 7 मार्च को रिलीज होगी.

वहीं, दुपहिया से पहले आप प्राइम वीडियो पर कई मजेदार सीरीज देख सकते हैं.

पंचायत एक मजेदार सीरीज है, जो कि गांव फुलेरा और वहां के लोगों के बारे में है.

लिस्ट में बंदिश बैंडिट भी है, यह एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है.

होस्टल डेज वेब सीरीज चार दोस्तों के बारे में है. इसमें मजेदार कॉमेडी देखने को मिलेगी.

पाताल लोक के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं. यह एक क्राइम थ्रिलर है, जो कि एक मर्डर केस के बारे में है.

शाहिद कपूर स्टारर सीरीज फर्जी, एक शख्स और एक पुलिस ऑफिसर के बारे में है.

मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन एक ऑफिसर के बारे में है.

मिर्जापुर एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है, जो कि मिर्जापुर की राजनीति पर आधारित है.

सोनाक्षी सिन्हा स्टारर सीरीज दहाड़ धर्म जाति और क्राइम पर आधारित है.

वेब सीरीज मेड इन हेवन दो वेडिंग प्लानर के बारे में है.