Aug 28, 2023, 12:01 PM IST

Youtuber Armaan Malik को मिला डायमंड बटन, जानें फैमिली ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेशन

Jyoti Verma

यूट्यूबर अरमान मलिक को हाल ही में यूट्यूब की ओर से डायमंड बटन मिला है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर शेयर किया है. 

व्लॉग की शुरुआत में पायल अपने बार्बी लुक के बारे में बात करती हैं. साथ ही यह भी कहती हैं कि लोगों ने हमें मोटी कहा होगा जिससे फर्क नहीं पड़ता है.

इसके बाद पायल और कृतिका शॉपिंग के लिए जाती हैं और बाद में कृतिका व्लॉग में अपनी फेवरेट चीज घेवर और ओरियो बिस्किट के बारे में बात करती हैं.

इस दौरान घेवर के बारे में बात करते हुए कृतिका लिफ्ट में फंस जाती हैं और वह काफी घबरा जाती हैं. हालांकि बाद में लिफ्ट का दरवाजा खुल जाता है.

इसके बाद आखिर में कृतिका खुशी से चिल्लाते हुए पायल के पास जाती है और बताती है कि यूट्यूब का डायमंड बटन आ गया है. 

दरअसल, अरमान मलिक के दूसरे यूट्यूब चैनल फिटनेस फैमिली का डायमंड बटन आता है , जिसपर पूरा परिवार बहुत खुश होता है और इसकी अनबॉक्सिंग उनका बेटा चीकू करता है.

वहीं, अरमान मलिक की पूरी फैमिली ने हालांकि इसका सेलिब्रेशन नहीं किया है. पायल ने बताया कि जब अरमान आ जाएंगे उसके बाद ही इसकी सेलिब्रेशन पार्टी होगी.