इन 9 फिल्मों पर लगा था भारतीय इतिहास से खिलवाड़ करने का आरोप
Saubhagya Gupta
विक्की कौशल की फिल्म छावाविवादों से घिर गई है. इसमें छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को डांस करता दिखाने पर नाराजगी जाहिर की गई.
छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने आश्वासन दिया है कि वो फिल्म से विवादित सीन हटा देंगे. ये 14 फरवरी को रिलीज होगी.
जोधा अकबर को लेकर कहा गया था कि फिल्म में हिस्टोरिकल फैक्ट्स से छेड़छाड़ की गई है.
पानीपत की रिलीज पर भी रोक लगाने की मांग उठी थी. फिल्म में महाराजा सूरजमल के कैरेक्टर के प्रेजेंटेशन पर जाट समूदाय ने खूब विरोध किया था.
सम्राट पृथ्वीराज के नाम पर विवाद हुआ था. साथ ही गुर्जर समाज ने दावा किया कि सम्राट गुर्जर समाज के राजा थे लेकिन फिल्म में उन्हें एक क्षत्रिय राजा की तरह दिखाया गया.
मणिरत्नम की पोन्नियन सेल्वन पर आरोप लगा था कि फिल्म में चोल साम्राज्य की शैव प्रकृति को नजरअंदाज किया गया.
मंगल पांडे फिल्म में मंगल पांडे को रोमांटिक हीरो दिखाते हुए क्रांतिकारी की छवि खराब करने का मेकर्स पर आरोप लगा था.
फिल्म मणिकर्णिका को लेकर कहा गया कि इसमें कई तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया था.
फिल्म बाजीराव मस्तानी भी काफी विवादों में रही थी. हालांकि फिल्म हिट साबित हुई थी.
2017 में आई फिल्म पद्मावत को लेकर काफी बवाल हुआ था पर ये फिल्म हिट हुई थी.