Jan 29, 2025, 12:49 PM IST

Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim को लॉन्च करेगा ये फिल्ममेकर, कर दिया ऐलान

Saubhagya Gupta

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लोग काफी उत्सुकता थे. आखिरकार उनके डेब्यू का ऐलान हो गया है.

फिल्ममेकर करण जौहर ने एक और स्टार किड को लॉन्च करने का फैसला किया है. साथ ही एक फोटोशूट शेयर किया है.

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के छोटे भाई इब्राहिम अली खान का फिल्मी दुनिया में स्वागत किया. 

करण जौहर ने इब्राहिम का हॉट फोटोशूट शेयर कर लिखा 'फिल्में उनके खून, उनके जीन और उनके जुनून में है. इब्राहिम आपके दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं और जल्द ही स्क्रीन पर होंगे.'

खबरों की मानें तो इब्राहिम की पहली फिल्म में काजोल नजर आएंगी. इसका नाम 'सरज़मीन' बताया जा रहा है.

लंबे समय से खबरें थीं कि इब्राहिम अली खान 2025 में डेब्यू करने वाले हैं. लोगों को और अपडेट का इंतजार है.

इब्राहिम से पहले करण जौहर आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, जाह्नवी कपूर, अलाना पांडे, अलाविया जाफरी जैसे तमाम सितारों का डेब्यू करा चुके हैं.