Feb 20, 2025, 06:56 PM IST
किसके लिए चाकू लेकर घूमती थी सनी लियोनी
Rahish Khan
बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है.
सनी लियोनी ने अरबाज खान के चैट शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए.
सनी ने बताया कि उसकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उसे अपनी ही घर में चाकू लेकर घूमना पड़ा था.
दरअसल, अरबाज खान ने जब सनी से पूछा कि क्या आपने किसी ट्रोल करने के वाले खिलाफ शिकायत दर्ज कराई?
इस पर उन्होंने एक वाक्य का खुलासा करते बताया कि एक जान पहचान का शख्स उसे बहुत परेशान करता था.
उसकी टाइमलाइन पर गंदे-गंदे कमेंट्स और डिमांड करता था. वह मेरे परिवार को भी धमकाता था.
उससे जुड़े लोग मेरे घर के बाहर भी आने लग गए थे. वो मेरे लिए बहुत डरावना एक्सपीरियंस था.
एक दिन तो मेरे पति घर पर नहीं थे. वो मेरे घर आ गया था.लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला. मैं दरवाजे की ओर चाकू लेकर बढ़ रही थी.
सनी ने बताया कि मैं इतनी डर गई थी कई बार दिनभर चाकू हाथ में लेकर घूमती थी. हालांकि, पुलिस से मैंने इसकी शिकात की, फिर सब सही हो गया.
Next:
कुत्ते की ये 4 आदतें इंसान को बनाती हैं अमीर
Click To More..